Aaj Pahli Tareekh Hai - 2

Qamar Jalalabadi

दिन है सुहाना आज पहली तारीख है
दिन है सुहाना आज पहली तारीख है
खुश है ज़माना आज पहली तारीख है
पहली तारीख अजी पहली तारीख है
बीवी बोली घर ज़रा जल्दी से आना
जल्दी से आना
शाम को पियाजी हुए सिनेमा दिखाने
हमें सिनेमा दिखाने
करो ना बहाना है बहना बहाना
करो ना बहाना आज पहली तारीख है
पहली तारीख अजी पहली तारीख है
खुश है ज़माना आज पहली तारीख है
ए सिनेमा वालों आओ आओ खेल मज़ेदार है
हो खेल मजेदार है जी खेल मज़ेदार है
आगा है भगवान है किशोर कुमार है
निम्मी गीता बाली है अशोक कुमार है
नरगिस राज कपूर है दिलीप कुमार है
गीतों का तूफ़ान है नाच की बहार है
नाच की बहार है
पाँच आने का दस आना
अरे वापस नहीं जाना जाना जाना
वापस नहीं जाना आज पहली तारीख है
खुश है ज़माना आज पहली तारीख है
पहली तारीख अजी पहली तारीख है

मिल झूल के बच्चो ने बापू को
घेरा बापू को घेरा
कहते है सरे की बापु है
मेरा बापु है मेरा
खिलोने ज़रा लाना
खिलोने ज़रा लाना आज पहली तारीख है
खुश है ज़माना पहली तारीख
दिन है सुहाना आज पहली तारीख है
खुश है ज़माना आज पहली तारीख है
पहली तारीख अजी पहली तारीख है

Trivia about the song Aaj Pahli Tareekh Hai - 2 by Kishore Kumar

Who composed the song “Aaj Pahli Tareekh Hai - 2” by Kishore Kumar?
The song “Aaj Pahli Tareekh Hai - 2” by Kishore Kumar was composed by Qamar Jalalabadi.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score