Aapke Anurodh Pe

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ
मैं ये गीत सुनाता हूँ
आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ
मैं ये गीत सुनाता हूँ
अपने दिल की बातों से, आप का दिल बहलाता हूँ
आप के अनुरोध पे

मत पूछो औरों के दुःख में, ये प्रेम कवि क्यों रोता है
मत पूछो औरों के दुःख में, ये प्रेम कवि क्यों रोता है
बस चोट किसी को लगती है और दर्द किसी को होता है
दूर कहीं कोइ दर्पण टूटे, तड़प के मैं रह जाता हूँ
आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ
मैं ये गीत सुनाता हूँ

तारीफ़ मैं जिसकी करता हूँ
तारीफ़ मैं जिसकी करता हूँ क्या रूप है वो, क्या खुशबू है
कुछ बात नहीं ऐसी कोई, ये एक सुरों का जादू है
कोयल की एक कूक से सबके मन में हूक़ उठाता हूँ
आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ
मैं ये गीत सुनाता हूँ

मैं पहने फिरता हूँ जो, वो ज़ंजीरें कैसे बनती हैं
मैं पहने फिरता हूँ जो, वो ज़ंजीरें कैसे बनती हैं
ये भेद बता दूँ गीतों में तसवीरें कैसे बनती हैं
सुन्दर होंठों की लाली से, मैं रंग रूप चुराता हूँ
आप के अनुरोध पे मैं ये गीत सुनाता हूँ
मैं ये गीत सुनाता हूँ
अपने दिल की बातों से, आप का दिल बहलाता हूँ
आप के अनुरोध पे

Trivia about the song Aapke Anurodh Pe by Kishore Kumar

Who composed the song “Aapke Anurodh Pe” by Kishore Kumar?
The song “Aapke Anurodh Pe” by Kishore Kumar was composed by Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score