Aari Aaja Nindiya

MAJROOH SULTANPURI, NAGRATH RAJESH ROSHAN

हम्म हम्म हम्म हम्म
आरी आजा
निंदिया तू ले चल कहीं
उड़नखटोले में
दूर दूर दूर, यहाँ से दूर
आरी आजा
निंदिया तू ले चल कहीं
उड़नखटोले में
दूर दूर दूर, यहाँ से दूर
आरी आजा

मेरा तो ये जीवन तमाम
मेरे यार भरा दुःख से
पर मुझको जहां में मिला
सुख कौन बड़ा तुझसे
तेरे लिए मेरी जान
ज़हर हज़ार मैं पी लूँगा
तज दूंगा दुनिया
एक तेरे संग जी लूँगा
ओ नज़र के नूर
आरी आजा
निंदिया तू ले चल कहीं
उड़नखटोले में
दूर दूर दूर, यहाँ से दूर
आरी आजा

आरी आजा
निंदिया तू ले चल कहीं
उड़नखटोले में
दूर दूर दूर, यहाँ से दूर
आरी आजा

ये सच है कि मैं अगर
सुख चैन तेरा चाहूँ
तेरी दुनिया से मैं फिर कहीं
अब दूर चला जाऊं

नहीं मेरे daddy
ऐसी बात फिर से न कहना
रहेगा न जब तू
फिर मुझको भी नहीं रहना
न जा तू हमसे दूर
आरी आजा
निंदिया तू ले चल कहीं
उड़नखटोले में
दूर दूर दूर, यहाँ से

नहीं है
तुमसे किया वादा मैंने कसम खाया था

Trivia about the song Aari Aaja Nindiya by Kishore Kumar

Who composed the song “Aari Aaja Nindiya” by Kishore Kumar?
The song “Aari Aaja Nindiya” by Kishore Kumar was composed by MAJROOH SULTANPURI, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score