Ae Ladki Pyar Karegi [Duet]

ANANDSHI BAKSHI, Roshan Rajesh

ए लड़की प्यार करेगी
तू मेरा ऐतबार करेगी
ए लड़की प्यार करेगी
तू मेरा ऐतबार करेगी

सोचूंगी
देखूंगी
फिर मैं हा करुँगी
ए तो मेरा इंतज़ार करेगा
ऐ लड़के प्यार करेगा
तू मेरा ऐतबार करेगा

जैसे चाँद सितारों में
वैसे तू एक हज़ारो में

मेरे जैसे खिलते है
कितनी ही फूल बहारों में

आ हम दोनों मिलके
खो जाये उल्फ़त के ख्वाबों में

ख्वाबो की बाते सिर्फ अच्छी
लगती है किताबो मैं

वे तू इनसे इंकार करेगा
ए लड़के प्यार करेगा
तू मेरा ऐतबार करेगा

बिन देखे बिन सोचे
मैं तो हा करूँगा

अनजाने में अनजाने में
भूल जो होती है क़ाबिल माफ़ी है

मैं मजबूर हूँ अपने दिल से
इतना कहना काफी है

मेरी सारी खुशियां ले ले
दे दे मुझको ग़म अपने

लेकिन सच तो सच होता है
सपने होते है सपने

ये सच है इक़रार करेगा
ऐ लड़के प्यार करेगा
तू मेरा ऐतबार करेगा

बिन देखे बिन सोचे
मैं तो हा करूँगा

लगता मुझ पर कोई
एहसान तू करने आया है

ऐसा नहीं है तेरा प्यार ही
मुझको किछ ले लया है

मैं क्या कह सकती हूँ
सब कुछ है किस्मत के हाथों में

दिल की बात जुबा पे
आ जायेगी बातों बातों में

तू बाते तो चार करेगी
ए लड़की प्यार करेगी
ए लड़की प्यार करेगी
तू मेरा ऐतबार करेगी

बिन देखे बिन सोचे
मैं तो हा करूँगी

Trivia about the song Ae Ladki Pyar Karegi [Duet] by Kishore Kumar

Who composed the song “Ae Ladki Pyar Karegi [Duet]” by Kishore Kumar?
The song “Ae Ladki Pyar Karegi [Duet]” by Kishore Kumar was composed by ANANDSHI BAKSHI, Roshan Rajesh.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score