Ai Mere Bete

R. D. BURMAN, SAHIR LUDHIANVI

ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना
ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना

तू मेरे बेटे क्यूँ रोये
अँखियों के मोती क्यूँ खोए
मैं तेरा घोड़ा, मैं हाथी
मैं तेरे सुख दुःख का साथी
तेरा मैं सहारा हूँ
मेरा तू सहारा है
जान से भी प्यारा है, आजा आजा
ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना

रखना भरोसा उसपे सदा
जिसने है सबको जन्म दिया
कल तेरा पापा रहे न रहे
अब जो कहा, फिर कहे न कहे
कहा न भुलाना तू
वही रखवाला है
उसीको बुलाना तू, आजा आजा
ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना

सोचा था क्या और क्या
लाया देते हुए जी भर आया
ले ये बैसाखी ले ले रे
मेरे अभागे हाथों से
इसीके सहारे चल
चल मेरे प्यारे चल
पापा के दुल्हारे चल, आजा आजा
ऐ मेरे पापा, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होये, हसते ही रहना

Trivia about the song Ai Mere Bete by Kishore Kumar

Who composed the song “Ai Mere Bete” by Kishore Kumar?
The song “Ai Mere Bete” by Kishore Kumar was composed by R. D. BURMAN, SAHIR LUDHIANVI.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score