Allah Kare Maula Kare

ANANDJI KALYANJI, Mehra Prakash, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

बाँदा परवर तुजसे माँगू
आज में बस ये दुआ
बाँदा परवर तुजसे माँगू
आज में बस ये दुआ
खुश रहे हरपल तेरी
दुनिया में हर बंदा तेरा
अल्लाह करे मोला करे
मेरी उम्र भी लग जाये
मेरे चाहने वालों को दुआ हैं
अल्लाह करे मोला करे
मेरी उम्र भी लग जाये
मेरे चाहने वालों को दुआ हैं
अल्लाह करे मोला करे
अल्लाह करे मोला करे अल्लाह करे

हो क्या हैं अमीरी क्या हैं गरीबी
क्या ख़ुशनसीबी क्या बदनसीबी
अनमोल हैं ये यारो की यारी
अनमोल हैं ये यारो की यारी
यारी पे क़ुर्बा ये उम्र सारी
प्यार तुम्हारा प्यार तुम्हारा
साथ नहीं तो हैं मेरी हस्ती क्या
दुआ है अल्लाह करेमोला करे
हो मेरी उम्र भी लग जाये
मेरे चाहने वालों को
दुआ है अल्लाह करे मोला करे
अल्लाह करेमोला करे
अल्लाह करेमोला करे अल्लाह करे

क्या हैं मोहब्बत क्या दोस्ती हैं
ये जो समजले वो आदमी हैं
हमदर्द ऐसे दुनिया में कम हैं
हमदर्द ऐसे दुनिया में कम हैं
जिनके दिलो में ओरो के ग़म हैं
हमदर्दी का हमदर्दी का
यारा सुकरिया का कैसे करू ऐडा
अल्लाह करे मोला करे
मेरी उम्र भी लग जाये
मेरे चाहने वालों को
दुआ हैं अल्लाह करेमोला करे
अल्लाह करेमोला करे
अल्लाह करे मोला करे अल्लाह करे

हर सांस मेरी तुमसे बाँधी हैं
दम से तुमहारे यह ज़िन्दगी हैं
तुम साथ हो तो दुनिया हसीन हैं
तुम साथ हो तो दुनिया हसीन हैं
तुम जो नहीं तो कुछ भी नहीं हैं
तुम जो नहीं तो तुम जो नहीं तो
मेरे लिए इस दुनिया में हैं क्या
दुआ हैं अल्लाह करे मोला कर
मेरी उम्र भी लग जाये
मेरे चाहने वालों को
दुआ है अल्लाह करे मोला करे
अल्लाह करे मोला करे
अल्लाह करे मोला करे अल्लाह करे

Trivia about the song Allah Kare Maula Kare by Kishore Kumar

Who composed the song “Allah Kare Maula Kare” by Kishore Kumar?
The song “Allah Kare Maula Kare” by Kishore Kumar was composed by ANANDJI KALYANJI, Mehra Prakash, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score