Arji Hamari Ye Marji Hamari

Shankardas Kesarilal

Dear sir सेवामे निवेदन है
अर्ज़ी हमारी ये मर्ज़ी हमारी
जो सोचे बिना ठुकराओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे
अर्ज़ी हमारी ये मर्ज़ी हमारी
जो सोचे बिना ठुकराओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे

सुना है आपके यहाँ कोई जगह खाली है
देखे है तुम्हारे सपने
सोची है तुम्हारी बाते
देखा है वो चंदा जबसे
आँखो में गुजारी राते
देखे है तुम्हारे सपने
सोची है तुम्हारी बाते
देखा है वो चंदा जबसे
आँखो में गुजारी राते
रुनझुन मल में
धूम मचाके
हौले हौले
हौले हौले आके आग अलगके
और कही चले जाओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे

As per my qualifications certificates साथ में है
जल जल के ये दिल निखरा है
जो आग से निखरे सोने
हम छोड़ चुके है कबसे
तक़दीर का रोना धोना
जल जल के ये दिल निखरा है
जो आग से निखरे सोने
हम छोड़ चुके है कबसे
तक़दीर का रोना धोना
मनन में उम्मीद के दीप जलाके
झिलमिल झिलमिल तारे ये दिल के सहारे
जो परदे इन्ही पे गिराओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे
दिल ही हमारा बचा न बेचारा
तो किसपे ये तीर चलाओगे
अर्ज़ी हमारी ये मर्ज़ी हमारी
जो सोचे बिना ठुकराओगे
देखो बड़े पछ्ताओगे

Trivia about the song Arji Hamari Ye Marji Hamari by Kishore Kumar

Who composed the song “Arji Hamari Ye Marji Hamari” by Kishore Kumar?
The song “Arji Hamari Ye Marji Hamari” by Kishore Kumar was composed by Shankardas Kesarilal.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score