Arraa Ram Tarraa Ram Duniyaa Ke Kaise Gam

Salil Chowdhury

अर्रा रम तर्रा रम
धिन टूक धिन टूक धिन टूक धिन टूक
अर्रा रम तर्रा रम
दुनिया के कैसे ग़म
कहीं ज्यादा कहीं कम
कहीं ज्यादा कहीं कम
कहीं ज्यादा कहीं कम
हा हा हा हा
कोई कहे मेरा पिया घर आये ना
किसी का निखट्टू मियां पैसा लाये ना
लाले को ये डर पैसा कोई खाये ना
अर्रे बुड्ढे को फिकर बुड्ढी भाग जाये ना
ज़ख्मी जिगर है
डर है फिकर है
सब गड़बड़ है
निकले है दम होते अल्लाह की कसम
वइ वइ वइ
ज़ख्मी जिगर है
डर है फिकर है
सब गड़बड़ है
निकले है दम होते अल्लाह की कसम
कहीं ज्यादा कहीं कम
कहीं ज्यादा कहीं कम
अर्रा रम तर्रा रम
दुनिया के कैसे ग़म
कहीं ज्यादा कहीं कम

मजनूं ने खोली भईयाँ प्यार की दुकान
लैला मांगे मजनूं से दिल का लगान
कोई रोबे दुःख से लगाये कोई तान
एक mister शमशान जाये दुजा कब्रिस्तान

अँ अँ अँ अँ

कोई buttler है कोई अफसर हैं
सब गढ़बढ़ हैं निकले हैं दम
खोते आला की कसम वई वई वई वई
कोई buttler है कोई अफसर हैं
सब गढ़बढ़ हैं निकले हैं दम
खोते आला की कसम कहीं ज्यादा कहीं कम
कहीं ज्यादा कहीं कम
अरारा रम तरारा रम
दुनिया के कैसे कैसे गम कहीं ज्यादा कहीं कम

दुनिया की ऐसी तैसी दुनिया है क्या
खेल घड़ी भर का हैं टूट जाएगा
तेरा मेरा दुःख नहीं प्यार के सिवा
आल जहाँ बंद हुई टा ठा ट
जीना पल भर हैं फिर मर मर हैं
सब गढ़बढ़ हैं निकले हैं दम
खोते आला की कसम वई वई वई वई
जीना पल भर हैं फिर मर मर हैं
सब गढ़बढ़ हैं निकले हैं दम
खोते आला की कसम कहीं ज्यादा कहीं कम
कहीं ज्यादा कहीं कम
अरारा रम तरारा रम
दुनिया के कैसे कैसे गम कहीं ज्यादा कहीं कम
अराद रम तरादा रम दुनिया के कैसे कैसे गम
कहीं ज्यादा कहीं कम कहीं ज्यादा कहीं कम
कहीं ज्यादा और कहीं कम अँ अँ अँ अँ

Trivia about the song Arraa Ram Tarraa Ram Duniyaa Ke Kaise Gam by Kishore Kumar

Who composed the song “Arraa Ram Tarraa Ram Duniyaa Ke Kaise Gam” by Kishore Kumar?
The song “Arraa Ram Tarraa Ram Duniyaa Ke Kaise Gam” by Kishore Kumar was composed by Salil Chowdhury.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score