Ate Hai Chale Jate Hain [Happy]

Indivar

आते हैं चले जाते हैं
जानेवाले कभी कभी
यहाँ अपने प्यार से
लोगो के दिलो मे यादगार बन जाते हैं
आते हैं चले जाते हैं
जानेवाले कभी कभी
यहाँ अपने प्यार से
लोगो के दिलो मे यादगार बन जाते हैं
आते हैं चले जाते हैं
आते हैं

रोना ना उदास होना ना
ये आँसू खोना ना
यहाँ ना दामन भिगोना कभी
पाना है कभी कुछ पाना है
कभी कुछ खोना है
यहाँ जो होना है होगा वही
यहीं ज़िंदगी है यहा जिए वही लोग जो
सारे ग़म भूलके आँसुओं मे मुस्कुराते हैं
आते हैं चले जाते हैं
आते हैं

चलना है हमें तो चलना है
अकेले चलना है
कोई भी हो या ना हो हमसफ़र
रहो मे रुके या हम चले
चले या हम रुके
कहीं भी रुकता नही ये सफ़र
आना जाना लगा रहे जीवन की राहों मे
राहें वही रहती हैं राही बदल जाते हैं
आते हैं चले जाते हैं
आते हैं

रातो के अंधेरी रातो के
घनेरे साए मे
छुपा तो होगा सवेरा कहीं
आएगा सवेरा आएगा
उजाले लाएगा
अंधेरे होंगे हमेशा नही
माने यहाँ हार ना जो कभी किसी हाल मे
वही यहाँ फूल कभी काँटों मे खिलाते है

आते हैं चले जाते हैं
जानेवाले कभी कभी
यहाँ अपने प्यार से
लोगो के दिलों मे यादगार बन जाते हैं
आते हैं चले जाते हैं
आते हैं

Trivia about the song Ate Hai Chale Jate Hain [Happy] by Kishore Kumar

Who composed the song “Ate Hai Chale Jate Hain [Happy]” by Kishore Kumar?
The song “Ate Hai Chale Jate Hain [Happy]” by Kishore Kumar was composed by Indivar.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score