Baagon Ki Tu Rani Hai

Bappi Lahiri, Indeewar

हे बागों की तू रानी है
हाँ हु
हाँ हु
अमवा पर छायी जवानी है
हाँ हु
हाँ हु
सेबो पे आ गयी लाली महकने लगे अनार
हो बागों का तू राजकुमार
हाँ हु
हाँ हु
हे तेरे लिए है इनकी बहार
हाँ हु
हाँ हु
हो कलिया आयी शबाबो पर फूलो पे आया निखार
हे बागों की तू रानी है
हाँ हु
हाँ हु
हो बागों का तू राजकुमार
हाँ हु
हाँ हु

अंगुरी बेले आपस में खेले मौसमे गुल के मेले को
चमके पपीता सोने जैसा रंग देखो अलबेले का
देखो आरा रा रा देखो न
जामुन सी आँखे चिकू सी बातें, होंठ संतरे के जैसे
तेरे बदन के आगे चमन को देखु तो कैसे देखु
चाल देखो दिल को संभालो न न न न न न
हे बुरी निगाहे ना डालो न न न न न न
न मिला है तुमको तोह अभी कोई अख्तियार
हे बागों की तू रानी है
हाँ हु
हाँ हु
हे बागों का तू राजकुमार
हाँ हु
हाँ हु

फल सरे पक गए कांटे महक गए
कच के डाली डाली
करे न चोरी कोई ओ गोरी
कहाँ हे इनका माली
बोलो बोलो अरे बोलो बोलो
माली बनेगा वही जो इनकी कर पाये रखवाली
अब्ब तक मैंने सम्भाली यह बगिया अब्ब न जाये सम्भाली
चुन ले तू मुझको माली हा हा हा हा
करूँगा मै रखवाली आय हाय आय हाय
छू न पाए तुझे कोई बनूँगा पहरेदारी
हे बागों की तू रानी है न न न
बागों का तू राजकुमार
हाँ हु(हाँ हु)
हाँ हु(हाँ हु)

Trivia about the song Baagon Ki Tu Rani Hai by Kishore Kumar

Who composed the song “Baagon Ki Tu Rani Hai” by Kishore Kumar?
The song “Baagon Ki Tu Rani Hai” by Kishore Kumar was composed by Bappi Lahiri, Indeewar.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score