Ban Gayi Baat Baaton Mein

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PAYRELAL, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

हम्म हम्म
आ हा हा अच्छा मत जाओ
हा अरे आज इस suit वूट पेहेनके अपनी औकाद भूल गए हो

मेरे daddy ने चार सौ रुपय दिए है और वो भी cash
और अभी तक क्या सिखाया आपने
You mean driving
Yes I mean driving motor trainer
ओह नहीं आज छुट्टी है holiday है no work no काम
अच्छा no work no काम
तो आज आप सिर्फ मेरी belt और मेरी कपड़ों की तारीफ करने आये थे यहाँ हा
अजी पहली मुलाकात में आपकी कमर की तारीफ की (हम्म)
आज आपकी belt और dress की तारीफ कर दी (हम्म)
अब मुलाकातें बढ़ती जाएँगी तारीफें उभरती जाएँगी और बात बनती जाएगी
बात बनती जाएगी ओह (bye bye)

बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में
बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में

याद तेरी आएगी रे नींद नहीं आएगी
लम्बी काली रातों में

अरे बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में
बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में

याद तेरी आएगी रे नींद नहीं आएगी
लम्बी काली रातों में

बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में

फिर आएगा मौसम फूलों के खिलने का
ओ फिर आएगा मौसम फूलों के खिलने का
जाता हु मैं करके वादा फिर मिलने का
फूलों के मौसम में न मिले तो
मिलेंगे हम बरसातों में
बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में
अरे बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में

ओ जो जाना था तो पहले दूर ज़रा रहना था
ओ जो जाना था तो पहले दूर ज़रा रहना था
जो कुछ भी कहना था वो पहले कहना था
अब तरसाते हो जब दे दी
जान तुम्हारे हाथों में

अरे बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में
हे बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में

ओ अब कैसे दिन गुजरेंगे जब तक होगा आना
ओ अब कैसे दिन गुजरेंगे जब तक होगा आना
दिल के अरमानों से कब तक दिल बहलाना
खो जाउंगी मैं दिल के अरमानो की बरतो में

हे बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में
अरे बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में

याद तेरी आएगी रे नींद नहीं आएगी
लम्बी काली रातों में

बन गयी बात बातो में
बस दो चार मुलाकातों में

Trivia about the song Ban Gayi Baat Baaton Mein by Kishore Kumar

Who composed the song “Ban Gayi Baat Baaton Mein” by Kishore Kumar?
The song “Ban Gayi Baat Baaton Mein” by Kishore Kumar was composed by ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PAYRELAL, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score