Baraat Men Log Kam Kyon Aaye Hai
अरे अरे बारात में लोग कम क्यों आये है(आ तो क्या हुआ)
अरे तो क्या हुआ क्या हुआ क्या हुआ
दूल्हा राजा तो आया है ना
माना के
बारात में लोग बारात में लोग कम आये है(हं हं ब्रोम)
बारात में लोग कम आये हैं
मगर गम ना कर साथ हम आये हैं हाँ
हम आये हैं
हे बिटुआ
हैं बबुआ(हीं हीं हीं हीं हीं हीं हीं)
निकले थे घर से हा हा निकले थे घर से
जब सब बाराती
पीछे थे घोड़े आगे थे हाथी
र्ते में रह गए लेकिन वो साथी
सब नाचते छम छम आये हैं
मगर गम ना कर साथ हम आये हैं हा हा
हम आये हैं
अरे चाचा ये तो शहनाई की आवाज है
तो ऐसा करते है हम दोनों हे शादी कर लेते है(नहीं मेरा क्या होगा)
दूल्हा छुपा हैं सेहरे के पीछे
चेहरा छुपा हैं चेहरे के पीछे
बस बाकी साथ में फेरे के पीछे
घर छोड़ कर हम शरम आये हैं
मगर गम ना कर साथ हम आये हैं हां हां
हम आये हैं
हां हां तिक तम तै तिक तम तै तिक तम तै
देखो प्रभु की हैं सारी माया
कौन आने वाला था कौन आया
किस्मत का लिखा मिटने ना पाया
किस्मत का लिखा मिटने ना पाया
बाबुल के घर में बलम आवे हैं
मगर गम ना कर साथ हम आये हैं
हा हम आये हैं
बारात में लोग कम आये है
मगर गम ना कर साथ हम आये हैं
हा हा हम आवे हैं
पंडित जी शुरू करो पंडित जी शुरू करो