Beqarar Dil Tu Gaaye Ja

A IRSHAD, KISHORE KUMAR

बेक़रार दिल तू गाये जा
खुशियों से भरे वो तराने
जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे
और झूम उठे दिल दीवाने
बेक़रार दिल तू गाये जा

राग हो कोई मिलन का
सुख से भरी सरगम का
युग युग के बंधन का
साथ हो लाखो जनम का
ऐसे ही बहारे गाती रहे
और सजते रहे वीराने
जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे
और झूम उठे दिल दीवाने
बेक़रार दिल तू गाये जा
खुशियों से भरे वो तराने
जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे
और झूम उठे दिल दीवाने
बेक़रार दिल तू गाये जा

रात यूँ ही थम जायेगी
रुत ये हसि मुसकाएगी
बंधी कली खिल जायेगी
और शबनम शरमाएगी
प्यार के वो कैसे नग़मे
जो बन जाए अफ़साने
जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे
और झूम उठे दिल दीवाने
बेक़रार दिल तू गाये जा

हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा
दर्द में डूबी धुन हो
सीने में इक सुलगन हो
साँसों में हलकि चुभन हो
सहमी हुई धड़कन हो
दोहराते रहें बस गीत नये
दुनिया से रहे बेगाने
जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे
और झूम उठे दिल दीवाने
बेक़रार दिल तू गाये जा
खुशियों से भरे वो तराने
जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे
और झूम उठे दिल

Trivia about the song Beqarar Dil Tu Gaaye Ja by Kishore Kumar

Who composed the song “Beqarar Dil Tu Gaaye Ja” by Kishore Kumar?
The song “Beqarar Dil Tu Gaaye Ja” by Kishore Kumar was composed by A IRSHAD, KISHORE KUMAR.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score