Bhole Re Sajan

IRSHAD, KISHORE KUMAR

भोले रे सजन ओये होए होए
भोले रे सजन अरे जाते हो कहा
में भी चलु संग तुम जाओगे जहां
हम से रूठ के दिल को लूट के बोलो पिया जाते हो कहा
दीवानी न बन झूठी बाते न बना
न मै पिया हू ना मै तेरा सजना
तेरी अदाओं का टेढ़ी निगाहों का चलेगा असर न यहाँ
भोले रे सजन अरे जाते हो कहा

ऑय ऑय ऑय ऑय जी ऑय जी सुनो बात जरा
तेरी झूठी बातों में जहर भरा
आजा राजा राजा मुझसे दूर न जा
जा जा जा जा राह से मेरी हट जा
ओ साथी बहस छोडो ऐसे न दिल को तोड़ो
मस्ती में डूबा देखो प्यार का समां
दीवानी न बन जा जा जा
भोले रे सजन अरे जाते हो कहा
में भी चलु संग तुम जाओगे जहां
हम से रूठ के दिल को लूट के बोलो पिया जाते हो कहा
भोले रे सजन अरे जाते हो कहा

रुक रुक जा हा हा हा
तूने दिल से क्यों मुझे रोका
दिल से लग रहा अच्छा है ये मौका
तेरा मेरा साथ कभी न होगा
आना लेले दूंगी न कभी धोखा
बाते तो खूब बनाये उलझे को और उलझाये
करदेगी दीवाना मुझे तू यहाँ
अरे भोले रे सजन आ आ आ
न दीवानी न बन जुठी बाटे न बना
न मै पिया हू ना मै तेरा सजना
तेरी अदाओं का टेढ़ी निगाहों का चलेगा असर न यहाँ
भोले रे सजन अरे जाते हो कहा
में भी चलु संग तुम जाओगे जहां
हम से रूठ के दिल को लूट के बोलो पिया जाते हो कहा
भोले रे सजन जाते हो कहा
ल ल ला ला ला ला ला हा हा हा हा हा हा

Trivia about the song Bhole Re Sajan by Kishore Kumar

When was the song “Bhole Re Sajan” released by Kishore Kumar?
The song Bhole Re Sajan was released in 1974, on the album “Badhti Ka Naam Dadhi”.
Who composed the song “Bhole Re Sajan” by Kishore Kumar?
The song “Bhole Re Sajan” by Kishore Kumar was composed by IRSHAD, KISHORE KUMAR.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score