Commentary And Pyar Kabhi Kam Na Karna Sanam
संगीतकार फिर मदन मोहन
और फिल्म एक मुठी आसमान
प्यार कभी कम ना करना सनम
हर कमी गवारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
हर कमी गवारा कर लेंगे
सीने से तुम जो लगा के रखो
काटो पे गुज़ारा कर लेंगे
सीने से तुम जो लगा के रखो
काटो पे गुज़ारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
इसमें ये लड़की की आवाज़ किसकी थी
बोल रे बबिहा वाली वाणी जयराम की
दिल है तो अर्मा मचलेंगे
दिल है तो अर्मा ओ हो
दिल है तो अर्मा मचलेंगे
सागर मे तूफ़ा मचलेंगे
सागर मे तूफ़ा मचलेंगे
साथ अगर जो हुमारे रहो
तूफ़ा को किनारा कर लेंगे
साथ अगर जो हुमारे रहो
तूफ़ा को किनारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
जब से प्यार दिल में जगा
हमने तो बस तुमको माँगा
जब से प्यार दिल मे जगा
हमने तो बस तुमको माँगा
हमने तो बस तुमको माँगा
तुमने अगर जो किनारा किया
दुनिया से किनारा कर लेंगे
तुमने अगर जो किनारा किया
दुनिया से किनारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
हर कमी गवारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
और साहब अब ये आ रही है
1973 के 5 hit गीतों की झलके
सालाना संगीत शिरडी से