Dankeki Chot Se Elan Kar Diya

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

हे डंके की चोट से ऐलान कर दिया
डंके की चोट से ऐलान कर दिया
हमने यह दील तुम पे
कुर्बान कर दिया
डंके की चोट से ऐलान कर दिया
डंके की चोट से ऐलान कर दिया
हो हो हो हो

अरे भाई सुन लिया
अब चुप भी हो जाओ
तुम भी शायद चुप रहते
हम भी शायद चुप रहते
आँखों से दिल की बातें
कब केहते कैसे कहते
काम बड़ा मुश्किल था
आसान कर दिया
डंके की चोट से ऐलान कर दिया
हे डंके की चोट से ऐलान कर दिया

जरा सोचो
क्या

तुम्हारी यह हरकतें देखकर
दुनियवाले क्या कहेंगे

केहनेदो जीना है तोह जीना है
मरना है तोह मरना है
प्यार अगर करना है तोह
दुनिया से क्या डरना है
सारी दुनिया को ऐलान कर दिया
डंके की चोट से ऐलान कर दिया
हे हे डंके की चोट से ऐलान कर दिया

हाय हाय हाय हाय हाय
तुम्हे लोगों की बिलकुल
शर्म नहीं
लोगों से शर्माते थे
दुनिया से घबराते थे
देखा हमने कह डाला
तुम जो कह नहीं पाते थे
मानो हमने तुम पे
एहसान कर दिया
डंके की चोट से ऐलान कर दिया
हाहे डंके की चोट से ऐलान कर दिया
हमने यह दी तुम पे
कुर्बान कर दिया
डंके की चोट से ऐलान कर दिया
हा हा डंके की चोट से ऐलान कर दिया

Trivia about the song Dankeki Chot Se Elan Kar Diya by Kishore Kumar

Who composed the song “Dankeki Chot Se Elan Kar Diya” by Kishore Kumar?
The song “Dankeki Chot Se Elan Kar Diya” by Kishore Kumar was composed by ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score