Dekho Re Dekho Band Baje Ke Sath

ANANDJI KALYANJI, Varma Malik, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

अरे देखो रे देखो रे देखों बैंड बाजे के साथ
अरे देखो रे देखो रे देखों बैंड बाजे के साथ
दूल्हे राजे के साथ
मेरी बहना की सज के बारात आ गई
आज नाचेंगे हम
आज नाचेंगे हम और गायेंगे हम
देखों खुशियों की रात आ गई
आ गई ओ देखों खुशियों की रात आ गई
ओरे देखो रे देखों रे देखों बैंड बाजे के साथ

अरे सुनों सुनों ओ जीजा जी
अरे सुनों सुनों ओ जीजा जी
हम बात पते की बताएं
अरी हमरी बहनियाँ में बड़े बड़े गुण
गिन गिन के तुमको सुनाएँ
बड़ी भोली भी हैं मीठी गोली भी हैं
सीधी सीधी भी हैं टेढ़ी टेढ़ी भी हैं
हाँ चलना संभल के हे
ओ हो चलना संभल के अकड़ के ना रहना
जो भी कहना हो प्यार से कहना
देखों मधुर मिलन की रात आगयी
ओरे देखो रे देखों रे देखों बैंड बाजे के साथ

कल तक तो थे अकेले अकेले
कल तक तो थे अकेले अकेले
आज से बन गए हो दो दो दो
आज से बन गए हो दो
अरे सारे बाराती देते दुआएँ
जाओं फूलों फलों
अरे जाओं फूलों फलों
अभी तो एक हो हाँ हाँ एक हो
एक मे होंगे दो दो से होंगे तीन
तीन से होंगे चार
तीन चार पाँच छः सात आठ नौ दस
बस बस यार बस मगर क्यों
बंदीनस यानी नसबंदी हाँ हाँ
बाते पते की पते की पते की पते की
अरे अरे अरे वो तो समझें
इस नसबंदी में हम अपना गाना ही भूल गए
क्या था क्या था क्या था क्या था
हाँ वन टू थ्री फोर
देखो रे देखो रे देखों बैंड बाजे के साथ हे
अरे देखो रे देखों रे देखों बैंड बाजे के साथ
दूल्हे राजे के साथ
मेरी बहना की सज के बारात आ गयी
आज नाचेंगे हम और गाएँगे हम
देखो खुशियो की रात आ गयी
आ गयी ओ देखो खुशियो की रात आ गयी

Trivia about the song Dekho Re Dekho Band Baje Ke Sath by Kishore Kumar

Who composed the song “Dekho Re Dekho Band Baje Ke Sath” by Kishore Kumar?
The song “Dekho Re Dekho Band Baje Ke Sath” by Kishore Kumar was composed by ANANDJI KALYANJI, Varma Malik, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score