Dheere Se Jana Bagiyan Mein

Neeraj, S D Burman

ऐ ऐ ऐ संभल सुर पकड़ के
ह्म्मम्म्म्म हे हे हे हाँ

धीरे से जाना
धीरे से जाना
खटियन में ओ खटमल
धीरे से जाना खटियन में
धीरे से जाना
खटियन में ओ खटमल
धीरे से जाना खटियन में
सोयी है राज कुमारी सोयी है
सोयी है राज कुमारी
देख रही मीठे सपने
जा जा छुप जा
जा जा छुप जा
तकियाँ में ओ खटमल
धीरे से जाना खटियन में

वीरान थी अपनी ज़िन्दगी और
सूना था अपना मकान
हाय हाय रे किस्मत
मिले मुश्किल से ये मेहमान
हो भी जाते शायद मेहरबान
मिले मुश्किल से ये मेहमान
हो भी जाते शायद मेहरबान
आग लगा दी है
सुखं में ओ खटमल
धीरे से जाना खटियन में
धीरे से जाना खटियन में हो
धीरे से जाना खटियन में

कोमल है इनका बदन
कांटे सी तेरी चुभन
कोमल कोमल है इनका बदन
कांटे सी तेरी चुभन
बाधा डाले निन्दियाँ
में ओ खटमल
धीरे से जाना खटियन में

ऐ ऐ किधर जाता है
खबर ख़बरदार हाँ
छुप छुप के

क्यों छुप छुप के प्यार करे तू
बड़ा छुपा हुआ रुस्तम है तू
क्यों छुप छुप के प्यार करे तू
बड़ा छुपा हुआ
रुस्तम है तू
ले ले हमको भी
शरण में
ले ले हमको भी शरण में ओ खटमल
धीरे से जाना खटियन में
धीरे से जाना खटियन में ओ खटमल
धीरे से जाना खटियन में
धीरे से जाना धीरे से जाना
धीरे से जाना
बगियन में रे भंवरा
धीरे से जाना बगियन में

Trivia about the song Dheere Se Jana Bagiyan Mein by Kishore Kumar

Who composed the song “Dheere Se Jana Bagiyan Mein” by Kishore Kumar?
The song “Dheere Se Jana Bagiyan Mein” by Kishore Kumar was composed by Neeraj, S D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score