Dil Ka Nazrana Le O Dildar

Ganesh, Hasrat Jaipuri

दिल का नज़राना ले ओ दिलदार ले
दिल का नज़राना ले ओ दिलदार ले
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

दिल की निशानी ले मेरे यार ले
दिल की निशानी ले मेरे यार ले
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

दिल का नज़राना ले लेले

आसमान तो नहीं जो बदल जाऊँगा
प्यार का रंग कच्चा नहीं

मैंने देखे यहाँ पे हज़ारो सनम
बात का कोई सच्चा नहीं

हां हम तो वो नहीं
कर लो यकी मेरी वफाओं का
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले
दिल की निशानी ले

हम गले मिलके आओ ये वादा करें
ज़िन्दगी भर न होंगे जुदा

अब तुम्हीं सब कुछ हो हमारे लिए
जान ओ दिल से है दिल पे फ़िदा
ओ सनम मैं हु पवन
तू है चमन मेरी मोहब्बत का
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले

ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले
दिल का नज़राना ले ओ दिलदार ले
दिल की निशानी ले मेरे यार ले

ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले (ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले)
ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले (ये सच्चा प्यार है मेरा प्यार ले)
ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)
ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)

Trivia about the song Dil Ka Nazrana Le O Dildar by Kishore Kumar

Who composed the song “Dil Ka Nazrana Le O Dildar” by Kishore Kumar?
The song “Dil Ka Nazrana Le O Dildar” by Kishore Kumar was composed by Ganesh, Hasrat Jaipuri.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score