Dil Mera Kho Gaya

JAIKSHAN SHANKAR, VARMA MALIK

दिल मेरा खो गया
खो जाने दो
प्यार अब हो गया
हो जाने दो
दिल मेरा खो गया
खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो हा हा

आँचल से लिपटो ना जुल्फ़े उडाओ ना
दूर से बात करो गले लगाओ ना
आँचल से लिपटो ना

ना ना
जुल्फ़े उडाओ ना
ना ना
दूर से बात करो गले लगाओ ना

प्यार की बात नहीं ये भी कोई बात है
हाथों में हाथ नहीं कैसा ये साथ है

रूप शर्मा गया

शर्माने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो हा हा

गोर माथे पे ऐसा टीका सुहाना है
फूल पे सोया जैसे शबनम का दाना है
गोर माथे पे ऐसा (ना ना)
टीका सुहाना है (ना ना)
फूल पे सोया जैसे
शबनम का दाना है

करके तारीफ मेरी मुझको बनाओ ना
असली जो बात है वो बात बताओ ना

दिल में कुछ हो रहा
हो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो हा हा

ऐसे ना देख मुझे नज़र लगाएगा
अनछुआ रूप मेरा मेला हो जायेगा
ऐसे ना देख मुझे (हा)
नज़र लगाएगा (अच्छा)
अनछुआ रूप मेरा मेला हो जायेगा

मौसम जवान हुआ अब तो तरसाओ ना
समय ना बीत जाये जल्दी से आओ ना

कोई जो आ गया

आ जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो
प्यार अब हो गया

हो जाने दो
दिल मेरा खो गया

खो जाने दो हा हा

Trivia about the song Dil Mera Kho Gaya by Kishore Kumar

Who composed the song “Dil Mera Kho Gaya” by Kishore Kumar?
The song “Dil Mera Kho Gaya” by Kishore Kumar was composed by JAIKSHAN SHANKAR, VARMA MALIK.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score