Ek Aankh Maroon To [Bhankas Mix]

BAPPI LAHIRI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

भंकस, भंकस
ए, भंकस

एक आँख मारूँ तो परदा हट जाए
दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए
एक आँख मारूँ तो परदा हट जाए
दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए

दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए, छोरी पट जाए
दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए, छोरी पट जाए

भंकस

एक आँख मारूँ तो रस्ता रुक जाए
दूजी आँख मारूँ ज़माना झुक जाए
एक आँख मारूँ तो रस्ता रुक जाए
दूजी आँख मारूँ ज़माना झुक जाए

दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए, छोरा पट जाए
हो, दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए, छोरा पट जाए

ए, भंकस

कुछ मीठी, कुछ खट्टी बातें हैं अटकट्टी तेरी अंगूरों के जैसी
नटखट्टी-नटखट्टी, चटपट्टी-चटपट्टी जवानी मिर्ची के जैसी
कुछ मीठी, कुछ खट्टी बातें हैं अटकट्टी तेरी अंगूरों के जैसी
नटखट्टी-नटखट्टी, चटपट्टी-चटपट्टी जवानी मिर्ची के जैसी

होंठों पे मिर्ची जो रख लेगा तू
तरसे जो एक बार चख लेगा तू
यौवन पे चलता नहीं क़ाबू
शोलों से खेलेंगे मैं और तू

एक आँख मारूँ तो रस्ता रुक जाए
दूजी आँख मारूँ ज़माना झुक जाए
एक आँख मारूँ तो रस्ता रुक जाए
दूजी आँख मारूँ ज़माना झुक जाए

बीज और पानी मिले तो जवानी आ जाए खेतों पे ऐसे
हम-तुम मिलेंगे तो मिलते रहेंगे, लहराएँगे फ़सलों के जैसे
बीज और पानी मिले तो जवानी आ जाए खेतों पे ऐसे
हम-तुम मिलेंगे तो मिलते रहेंगे, लहराएँगे फ़सलों के जैसे

गन्ने के खेतों में मैं और तू
सुनेंगे कोयल की कू-कू-कू
तू हो मेरे, मैं तेरे रू-ब-रू
छुप-छुप के दोनों करें गुफ़्तगू

एक आँख मारूँ तो परदा हट जाए
दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए
एक आँख मारूँ तो परदा हट जाए
दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए

दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए, छोरी पट जाए
दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए, छोरी पट जाए

भंकस

एक आँख मारूँ तो रस्ता रुक जाए
दुजी आँख मारूँ ज़माना झुक जाए
एक आँख मारूँ तो रस्ता रुक जाए
दूजी आँख मारूँ ज़माना झुक जाए

दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए, छोरा पट जाए
हो, दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए, छोरा पट जाए

Trivia about the song Ek Aankh Maroon To [Bhankas Mix] by Kishore Kumar

Who composed the song “Ek Aankh Maroon To [Bhankas Mix]” by Kishore Kumar?
The song “Ek Aankh Maroon To [Bhankas Mix]” by Kishore Kumar was composed by BAPPI LAHIRI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score