Ek Chandan Ki Khusbhoo

Bappi Lahiri, Indeewar

एक चन्दन की खुशबू
एक मधुबन की खुशबू
सबसे प्यारी सबसे
न्यारी तेरे यौवन की खुशबू
एक प्यारा हैं चंदा
एक प्यारा हैं तारा
सबसे निराला तेज़्ज़ हैं
तेरा तू सबसे प्यारा

मैं ही मैं दीखता हूँ
तुझमे तन तेरा दर्पण
मेरा अपना कुछ भी
नहीं हैं सब तुझको अर्पण
मैं ही मैं दीखता हूँ
तुझमे तन तेरा दर्पण
मेरा अपना कुछ भी
नहीं हैं सब तुझको अर्पण
तेरी साँसों में जन्मो
के बंधन की खुशबू
एक प्यारा हैं चंदा
एक प्यारा हैं तारा
सबसे निराला तेज़्ज़ हैं
तेरा तू सबसे प्यारा
एक चन्दन की खुशबू
एक मधुबन की खुशबू
सबसे प्यारी सबसे
न्यारी तेरे यौवन की खुशबू

बाहों में तेरी
मैं हूँ सलामत
डर तुझसे डरता हैं
उसको जीना आजाता हैं
किसी पे जो मरता हैं
बाहों में तेरी
मैं हूँ सलामत
डर तुझसे डरता हैं
उसको जीना आजाता हैं
किसी पे जो मरता हैं
तेरी बातों से आती हैं
जीवन की खुशबू
एक चन्दन की खुशबू
एक मधुबन की खुशबू
सबसे प्यारी सबसे
न्यारी तेरे यौवन की खुशबू
एक प्यारा हैं चंदा
एक प्यारा हैं तारा
सबसे निराला तेज़्ज़ हैं
तेरा तू सबसे प्यारा

Trivia about the song Ek Chandan Ki Khusbhoo by Kishore Kumar

Who composed the song “Ek Chandan Ki Khusbhoo” by Kishore Kumar?
The song “Ek Chandan Ki Khusbhoo” by Kishore Kumar was composed by Bappi Lahiri, Indeewar.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score