Ek Din Ki Baat Hai

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL

तुरु तुरु रु रु रु ला ला ला ला ला है है है

एक दिन की बात है मौसम सुहाने मे
अरे एक दिन की बात है मौसम सुहाने मे
फुलो के जमाने मे मेरे दवाखाने मे
ये दवा लेने आई
बेकरार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
बेकरार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
बीमार कर गयी मुझे बीमार कर गयी

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

इसके पेट मे दर्द था रंग जरा सा जर्द था
इसके पेट मे दर्द था रंग जरा सा जर्द था
Operation था बस इलाज़ लेकिन इसको आई लाज
मैने हाथ लगाया तो आचल ज़रा उठाया तो
हा ये इनकार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
हा ये इनकार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
बेकरार कर गयी मुझे बीमार कर गयी

फिर आगे क्या हुआ

वडी आगे न पूछो
मैने भेष बदल लिया ओर lady surgeon बन गया

ऐसे इसे खामोश किया injection से बेहोश किया
ऐसे इसे खामोश किया injection से बेहोश किया
अब काहे का डरना था हा हा हा
सब किया जो मैने करना था
पर नींद से जब ये जाग गयी (आइयो रामा)
आइयो रामा कहके भाग गयी
आँखे चार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
आँखे चार कर गयी मुझे बीमार कर गयी
बेकरार कर गयी मुझे बीमार कर गयी

ये तो दुरुस्त है पर इश्क अंजाम कया हुआ

बाद मे ये सब जान गयी कौन हू में पहचान गयी
बाद मे ये सब जान गयी कौन हू में पहचान गयी
अरे तोबा शर्म के मारे ये तो दरिया में कूदने लगी
तो मेने उससे एक झपट एक लपक के पकड़ लिया
और खींच कर बिच कर बाहो में जकड लिया
अब क्या करती
बोली तूने मेरा मान थोड़ा मेरा कुँवारापन थोड़ा
बोली तूने मेरा मान थोड़ा मेरा कुँवारापन थोड़ा
रोई चीखी खूब लड़ी कहने लगी मुजसे शादी करो मुजसे शादी करो मुजसे शादी करो
मुझको शादी करनी पड़ी
शादी करनी पड़ी शादी करनी पड़ी
शादी करनी पड़ी शादी करनी पड़ी
डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा
डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा डा
भई वाह भई वाह मजा आगया मजा आगया
यानिकि यानिकि दोनों की घंटी बज गई

Trivia about the song Ek Din Ki Baat Hai by Kishore Kumar

Who composed the song “Ek Din Ki Baat Hai” by Kishore Kumar?
The song “Ek Din Ki Baat Hai” by Kishore Kumar was composed by ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score