Haal Kya Hai Dilon Ka [Jhankar Beats]

LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI

हाल क्या है दिलों का
ना पूछो सनम
हाल क्या है दिलों का
ना पूछो सनम
आप का मुस्कुराना
गज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का
ना पूछो सनम
आप का मुस्कुराना
गज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल
तुम्हारी हसीं कम न थी
एक तो महफ़िल
तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना
गजब ढा गया
एक तो महफ़िल
तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना
गजब ढा गया
हाल क्या है दिलों का
ना पूछो सनम

अब तो लहराया
मस्ती भरी छाँव में
अब तो लहराया
मस्ती भरी छाँव में
बाँध दो चाहे घुँघरू
मेरे पॉंव में
बाँध दो चाहे घुँघरू
मेरे पॉंव में
मैं बहकता नहीं था
मगर क्या करूँ
मैं बहकता नहीं था
मगर क्या करूँ
आज मौसम सुहाना
गजब ढा गया
मैं बहकता नहीं था
मगर क्या करूँ
आज मौसम सुहाना
गजब ढा गया
हाल क्या है दिलों का
ना पूछो सनम

Trivia about the song Haal Kya Hai Dilon Ka [Jhankar Beats] by Kishore Kumar

Who composed the song “Haal Kya Hai Dilon Ka [Jhankar Beats]” by Kishore Kumar?
The song “Haal Kya Hai Dilon Ka [Jhankar Beats]” by Kishore Kumar was composed by LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score