Ham Bechare Pyar Ke Mare

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो वाह रे वाह रे
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते
तुम तक आ पहुंचे
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते
तुम तक आ पहुंचे
हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो वाह रे वाह रे
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते
तुम तक आ पहुंचे

डीग डीग डीग डीग डीग डीग डीग
डीग डीग डीग डीग डीग डीग डीग

बहकी निगाहे माशा अल्ल्हा, मशा अल्ल्हा
बाकी अदाए हो मशा अल्ल्हा
पलको की उठती गिरती चिलमन
तीर चलाये माशा अल्ल्हा, माशा अल्ल्हा
दिल का करार हो तुम जाने बहार हो तुम
करने को आये है नज़ारे
हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो वाह रे वाह रे
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते
तुम तक आ पहुंचे

डीग डीग डीग डीग डीग डीग डीग
डीग डीग डीग डीग डीग डीग डीग

चाल तुम्हारी सबसे आला वाह वाह वाह
बात तुम्हारी रस का प्याला वाह वाह वाह
अपना तो हल कुछ न पूछो
कैद हुआ है चाहने वाला
जुल्फों के जाल में में हम
तेरे खयाल मे हम उलझे है अर्मा हमारे
हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो वाह रे वाह रे
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते
तुम तक आ पहुंचे

डीग डीग डीग डीग डीग डीग डीग
डीग डीग डीग डीग डीग डीग डीग

क्या है ख्याल कुछ तो बोलो हे
दिल की जुबान कुछ तो खोलो नहीं
तुमको कसम है मेरे दिल की
नैनो में आओ दिल में डोलो
हमने वो काम किया दुनिया में नाम किया
कूदे है घर में तुम्हारे
हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो वाह रे वाह रे
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते
तुम तक आ पहुंचे
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते
तुम तक आ पहुंचे

डीग डीग डीग डीग डीग डीग डीग
डीग डीग डीग डीग डीग डीग डीग
हे डीग डीग हे डीग डीग धीं ताका ताका ता तीका धा

Trivia about the song Ham Bechare Pyar Ke Mare by Kishore Kumar

Who composed the song “Ham Bechare Pyar Ke Mare” by Kishore Kumar?
The song “Ham Bechare Pyar Ke Mare” by Kishore Kumar was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score