Honth Gulabi Kurta Lal

SONIK-OMI, VARMA MALIK

होंठ गुलाबी कुरता लाल
उमर है सोलह सत्रह साल
धरती पे आया बौछाल वो देखो
होंठ गुलाबी कुरता लाल
उम्र है सोलह सत्रह साल
धरती पे आया भौचाल वो देखो
वो देखो जी वो देखो अरे वो देखो
वो देखो जी वो देखो वो देखो

बलखा के यूँ तेरा ये चलना
शर्मा के अरी और मचलना
तेरी एक झलक पे लूट गये
लाखों ही अलबेले हाय
जहाँ भी तेरी पायल छनकी
लगे वहाँ ऐ मेले हय
बलखा के
बलखा के यूँ तेरा ये चलना
शर्मा के अरी और मचलना
तेरी एक झलक पे लूट गये
लाखों ही अलबेले हाय
जहाँ भी तेरी पायल छनकी
लगे वहाँ ऐ मेले हाय

काली नागन काली नागन जैसे बाल
और उसपे मस्ताना चाल
धरती पे आया भौचाल वो देखो
वो देखो जी वो देखो हे हे हे अरे वो देखो
वो देखो जी वो देखो वो देखो

दिलबर हैं बड़ा नशीला
काजल हैं तेरा कटीला
चूम के गोरे गालो को
दो झुम के जब लहराते हैं
तड़प के सीने में दिल के
कितने टुकड़े हो जाते हैं
दिलबर हैं दिलबर हैं बड़ा नशीला
काजल हैं तेरा कटीला
चूम के गोरे गालो को दो
झुमके जब लहराते हैं
तड़प के सीने में दिल के
कितने टुकड़े हो जाते है
तेरे रूप ने
तेरे रूप ने किया कमाल
बुरा हैं मेरे दिल का हाल
धरती पे आया भौचाल वो देखो
अरे होंठ गुलाबी कुरता लाल
उमर है सोलह सत्नह साल
धरती पे आया भौचाल वो देखो
वो देखो जी वो देखो
हे वो वेखो वो देखो जी वो देखो

Trivia about the song Honth Gulabi Kurta Lal by Kishore Kumar

Who composed the song “Honth Gulabi Kurta Lal” by Kishore Kumar?
The song “Honth Gulabi Kurta Lal” by Kishore Kumar was composed by SONIK-OMI, VARMA MALIK.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score