Hum Teenon Ki Woh Yaari

ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

हम तीनो की वो यारी
दो लाख पे है भरी
जान ले ये दुनिया साडी
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना
होता है क्या यराना ये
जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना

कभी न कभी तो गर्दिश में
सबके सितारे आते है
यार वो सच्चे होते है
जो ऐसे में साथ निभाते है
अरे हम भी साथ निभाएंगे
यारी में लुट जायेंगे
यारों पे मिट जायेंगे
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना

और सभी है खून के रिश्ते
यारी दिलों का रिश्ता होता है
जो ये रिश्ता समझ गया बस
वो इंसान फरिश्ता है
दिल वालो का नारा है
मतवालों का इशारा है
यार जान से प्यारा है
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना

जिसकी नीयत अच्छी हो
उसी को सचे यार मिले
वर्ना तो इस दुनिया के
गुलशन में खार ही खर मिले
बंधू अपना तो ये कहना है
हरदम मिलके रहना है
हर गम मिलके सहने है
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना
हम तीनो की वो यारी
दो लाख पे है भरी
जान ले दुनिया ये साडी
हे होता है क्या यराना
ये जाने वो दीवाना
जिसने सीखा यार की खातिर
हँसते हँसते मर जाना

Trivia about the song Hum Teenon Ki Woh Yaari by Kishore Kumar

Who composed the song “Hum Teenon Ki Woh Yaari” by Kishore Kumar?
The song “Hum Teenon Ki Woh Yaari” by Kishore Kumar was composed by ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score