Insaf Ki Kursi [Soundtrack]

Kishore Kumar

इंसाफ़ की खुरसी पे पहले तुम खुद को बिठाऔ
मैने ग़लत क्या किया है मुझे फिर
आँसू बहके मुझे तुम ना दोषी बिठाऔ
यह मेरा नही इंसाफ़ का फ़ैसला है
इंसाफ़ का फ़ैसला भगवान का फ़ैसला
हा इंसाफ़ का फ़ैसला भगवान का फ़ैसला

I am in the hands of law anything can happen
Its not my fault

होती नही न्याय की दो आँखें
सहनी पड़ती है हमें यह बातें
धर्म के कठिन यह रास्ते हैं
एक जैसे सब के वास्ते हैं
भूल जाता हूँ खुद की भी सूरत
बनता हूँ मैं जब न्या की मूरत
उस समय मेरा कोई कुच्छ नही
मैं भी मैं नही तुम भी तुम नही
मेरे लिए तो इंसाफ़ ही भगवान
यह मेरा नही इंसाफ़ का फ़ैसला है
इंसाफ़ का फ़ैसला भगवान का फ़ैसला
इंसाफ़ का फ़ैसला भगवान का फ़ैसला

पत्नी को और पुत्र को हरिशचंद्रा ने छ्चोडा
गर्भवती सीता को राम ने बन में छ्चोड़ा
कर्ण ने अपनी मान से भी नाता नही जोड़ा
अपने खून को खुद मैने दी है सज़ा
ज्वालामुखी जैसा दिल जला मेरा
यह सब क्यूँ हुवा क्यूँ किस लिए किस लिए
क़ानून को निभाने के लिए इंसाफ़ की सुरक्षा के लिए
सच्चाई को बचाने के लिए
इंसाफ़ की खुरसी पे पहले तुम खुद को बिठाऔ
मैने ग़लत क्या किया है मुझे फिर बताओ
आँसू बहाके मुझे तुम ना दोषी बनाओ
इंसाफ़ का फ़ैसला भगवान का फ़ैसला

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score