Jhuk Gayi Ankhen

Anand Bakshi

झुक गई आँखें तेरी राहों में
रुक गई संशन तेरी होटों पे
फिर भी न जाना पिया अन्जाना
मेरी दिल की बातें
ओह्ह झुक गई आँखें
झुक गई आँखें तेरी राहों में
रुक गई संशन तेरी होटों पे
फिर भी न जाना पिया अन्जाना
मेरी दिल की बातें
ओह्ह झुक गई आँखें
तेरी राहों में

थोड़ा भोला भाला होने अचा लगता
ऐसा क्या जागे हुए भी
तू जैसा शोता है
थोड़ा भोला भाला
होने अचा लगता
ऐसा क्या जागे हुए भी
तू जैसा शोता है
दिल गुज़रे मेरे जैसे
जैसे रातें तू तू रु रु
झुक गई आँखें तेरी राहों में
रुक गई संशन तेरी होटों पे
फिर भी न जाना पिया अन्जाना
मेरी दिल की बातें तेरी राहों में
झुक गई आँखें तेरी राहों में

मुश्किल से दिन में मुझे
पल दो पल देता है
जब भी दिल कहता है
पिया तो चल देता है
मुश्किल से दिन में मुझे
पल दो पल देता है
जब भी दिल कहता है
पिया तो चल देता है
यह कितनी छोटी है
मुलाक़ात है तू तू रु रु
झुक गई आँखें तेरी राहों में
रुक गई संशन तेरी होटों पे
फिर भी न जाना पिया अन्जाना
मेरी दिल की बातें ओह्ह झुक गई
आँखें तेरी राहों में

ऐसा तोह दीवाना मैं
नहीं जैसा लगता हूँ
समझो तोह बातें मतलब
की मैं समजता हूँ
ऐसा तोह दीवाना मैं
नहीं जैसा लगता हूँ
समझो तोह बातें मतलब
की मैं समजता हूँ
रहने दो जाने दो
यह बातें तू तू रु रु
झुक गई आँखें मेरी राहों पे
रुक गई सांसें मेरे होठों पे
फिर भी न जानि प्रेम
दीवानी मेरे दिल की बातें
झुक गई आँखें तेरी राहों में

Trivia about the song Jhuk Gayi Ankhen by Kishore Kumar

Who composed the song “Jhuk Gayi Ankhen” by Kishore Kumar?
The song “Jhuk Gayi Ankhen” by Kishore Kumar was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score