Jiska Koi Nahin

ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

हम्म्म हम्म्म औ औ औ औ
एक दिन किसी फकीर ने एक बात कही थी
अब जा के दिल ने माना माना वो बात सही थी
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो

जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
में नही कहता
में नही कहता किताबो मे लिखा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
हा खुदा है यारो

हम तो क्या है ओ ओ
हम तो क्या है वो फारसतो को आजमाता है
हम तो क्या है वो फारसतो को आजमाता है
बना कर हम को मिटाता है फिर बनता है
आदमी टूट के
आदमी टूट के सौ बार जुड़ा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
हा खुदा है यारो

कब तलक़ हमसे
कब तलक़ हमसे ये तकदीर भला रूठेगी
कब तलक़ हमसे ये तकदीर भला रूठेगी
इन अंधेरो से उजाले की किरण छुएगी
गम के दामन मे हो
गम के दामन मे कही चैन छुपा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
में नही कहता
में नही कहता किताबो मे लिखा यारो
जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो
हा खुदा है यारो

Trivia about the song Jiska Koi Nahin by Kishore Kumar

Who composed the song “Jiska Koi Nahin” by Kishore Kumar?
The song “Jiska Koi Nahin” by Kishore Kumar was composed by ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score