Joshilaay Oh Shahjaade Hain

Javed Akhtar

जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के
जो चले तो चले
साथ में उनके आस्मा
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के
जोशीले करे जो इरादे कही के
जो चले यू चले
जैसे चलती है आँधिया
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के

मंज़िलो की राह में
जो पर्वत आए तोड़ दे
जंगलो को जीते दरियाओ
का वो रुख़ मोड़ दे
हे मंज़िलो की राह में
जो पर्वत आए तोड़ दे
जंगलो को जीते दरियाओ
का वो रुख़ मोड़ दे
ना रुके ना थामे
ज़िंदगी का ये करवा
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के

यार ओ के यार हैं दुश्मन के दुश्मन
जान की बाज़ी लगता हैं उनका चलन
यार ओ के यार हैं दुश्मन के दुश्मन
जान की बाज़ी लगता हैं उनका चलन
सिने में आग हैं हैं निगाहो मैं बिजलिया
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के

मौत के ससयए में पल के हुए हैं जवान
ख़तरे मैं जान हैं उनकी वो जाए जहा
मौत के ससयए में पल के हुए है जवान
ख़तरे मैं जान हैं उनकी वो जेया
हर कदम खख में हे लुटेरों की टोलियां
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के

बदल बन के आज वो चने चले
ज़ुल्म के सारे निशान मिटाने चले
बदल बन के आज वो चने चले
ज़ुल्म के सारे निशान मिटाने चले
आगये आगये अपनी मंज़िल पे न्म जवान
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के
जो चले तो चले साथ में उनके आस्मा
जोशीले वो शहज़ादे हैं ज़ामी के.

Trivia about the song Joshilaay Oh Shahjaade Hain by Kishore Kumar

Who composed the song “Joshilaay Oh Shahjaade Hain” by Kishore Kumar?
The song “Joshilaay Oh Shahjaade Hain” by Kishore Kumar was composed by Javed Akhtar.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score