Kab Jaane Anjaane

ANAND CHITRAGUPTA SHRIVASTAVA, MILIND CHITRAGUPTA SHRIVASTAVA, SAMEER ANJAAN

कब जाने अनजाने बेगाने दीवाने
यहाँ हम एक दूजे के हो गए
हो यहाँ हम एक दूजे के हो गए

बिन सोचे बिन समझे कब ऐसे
जाने कैसे कहा हम
एक दूजे मै खो गये
ओ ओ कहा हम एक दूजे मै खो गये

देखो तुम भी देखो
कलिया क्यों शर्मा रही है

देखो तुम भी देखो
कलिया क्यों शर्मा रही है
ऐसे कैसे कैसे
भवरो को तड़पा रही है

मुझे तडपाके दिल से लगाके
दोनों ने ये कहा
क्या
कहा हम एक दूजे में खो गए

हो कब जाने अनजाने बेगाने दीवाने
यहाँ हम एक दूजे के हो गए

हो ओ ओ
कहा हम एक दूजे में खो गए

तेरे तेरे मेरे प्यार का
दुश्मन जग है सारा

तेरे तेरे मेरे प्यार का
दुश्मन जग है सारा
टूटे अब न टूटे
फूलो सा सपना हमारा

अब क्या करेगा जालिम जमाना
दिल से दिल मिल गया
अच्छा
यहाँ हम एक दूजे के हो गए
हो कब जाने
अनजाने
बेगाने
दीवाने
कहा हम एक दूजे में खो गए
हो यहाँ हम एक दूजे के हो गए (हो यहाँ हम एक दूजे के हो गए)
ओ ओ कहा हम एक दूजे में खो गए

Trivia about the song Kab Jaane Anjaane by Kishore Kumar

Who composed the song “Kab Jaane Anjaane” by Kishore Kumar?
The song “Kab Jaane Anjaane” by Kishore Kumar was composed by ANAND CHITRAGUPTA SHRIVASTAVA, MILIND CHITRAGUPTA SHRIVASTAVA, SAMEER ANJAAN.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score