Kabhi Hoti Nahin Hai

BABLA, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कोई कभी छू ना पाए, मौत आके लौट जाए
ये वो दुआ है प्यार
वो है ये प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
वो तो है प्यार

जीवन नया हमको तुमने दिया
तकदीर से अब नहीं है गिला
नहीं है गिला
जीवन नया हमको तुमने दिया
तकदीर से अब नहीं है गिला
है दर्द क्या हम समझने लगे
हमदर्द तुमसा हमे जो मिला
हमे जो मिला
अँधेरों में रौशनी है, वीरानों में ज़िन्दगी है
नामे खुदा है प्यार
वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
वो तो है प्यार

नफ़रत से भी तुम मोहब्बत करो
पहला सबक हमने तुमसे लिया
तुमसे लिया
नफ़रत से भी तुम मोहब्बत करो
पहला सबक हमने तुमसे लिया
जमीं आसमाँ आज मिल ही गए
मुश्किल को मुमकिन बना ही दिया
बना ही दिया
कोई यहाँ, ऐसा कहाँ
जीत ले जो, सारा जहाँ
ये वो अदा है प्यार
वो तो है प्यार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कोई कभी छू ना पाए
मौत आके लौट जाए
ये वो दुआ है प्यार
वो तो है प्यार, वो तो है प्यार
वो तो है प्यार

Trivia about the song Kabhi Hoti Nahin Hai by Kishore Kumar

Who composed the song “Kabhi Hoti Nahin Hai” by Kishore Kumar?
The song “Kabhi Hoti Nahin Hai” by Kishore Kumar was composed by BABLA, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score