Kal Raat Sadak Pe

Anand Bakshi

कल रात सड़क पे एक लड़की
लड़की ने मुझको आवाज़ दी
Taxy taxy taxy taxy taxy
Taxy taxy taxy taxy taxy
Taxy taxy taxy taxy taxy
मैं वही रुक गया ये सर झुक गया
वो आयेज बढ़ी नज़र जब लदी
वो आँखे मिचे वो बैठी पिच्चे
वो बोली सुनो ड्राइवर चलो
मैं बोला कहा वो बोलो वाहा
जहा दिल मिले ज़रा दिल खिले
गिरा के मीटर दो घुट पीकर
नींद से जगा उसे ले भगा
भगा भगा
बस बस बस आगे मत पूछो
आयेज आयेज देखो
बस बस बस आगे मत पूछो
आगे आगे देखो
गाड़ी सहर से जब निकली

लड़की ने मुझको आवाज़ दी
Taxy सुनो सुनो taxy taxy
आए हसी नोजवा फिर ये मौसम कहा
आए हसी नोजवा फिर ये मौसम कहा
रात मदहोश है वक़्त खामोश है
दिल की बाते करो करो
कुछ कहो कुछ सुनो

मैने हंस कर कहा
आए मेरी दिलरुबा
आ ज़रा मेरे पास
मेरे लब पे है प्यास
लग गयी वो गले
गाड़ी किस से चले
रुक गये हुंसफर
जुहू के बीच पर
बस बस बस बस आगे मत पूछो
आगे आगे देखो
बस बस बस बस बस बस
आगे मत पूछो
आगे आगे देखो
साहिल पे taxy जब ठहरी
साहिल पे taxy जब ठहरी
लोगो ने मुझको आवाज़ दी
Taxy taxy taxy taxy taxy
Taxy taxy taxy taxy taxy
Taxy taxy taxy taxy taxy
बोला मैं जी नही taxy खाली नही

दोनो चलने लगे दिल मचलने लगे
दोनो चलने लगे दिल मचलने लगे
एक सुनसान सी जगह आई
रेत पर बैठ कर यू मिला कर नज़र
बहो से खिच कर
बहो में भिच कर
उसने मुझसे कहा
बेकदर बेवफा
कर गया मैं जनाब
उसने उल्टी नकाब
साथ बैठी थी जो
मेरी बीवी थी वो
बस बस बस बस बस बस
आगे मत पूछो
आगे मत पूछो
बस बस बस बस बस बस
आगे मत पूछो
आगे मत पूछो

Trivia about the song Kal Raat Sadak Pe by Kishore Kumar

Who composed the song “Kal Raat Sadak Pe” by Kishore Kumar?
The song “Kal Raat Sadak Pe” by Kishore Kumar was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score