Karvaten Badalte Rahe [LP Classics]

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

ओ हो हो हो हो हो हम्म हम्म

करवटें बदलते रहे सारी रात हम
करवटें बदलते रहे सारी रात हम
आप की क़सम आप की क़सम
करवटें बदलते रहे सारी रात हम
आप की क़सम आप की क़सम
ग़म न करो दिन जुदाई के बहुत हैं कम
आप की क़सम आप की क़सम

याद तुम आते रहे इक हूक़ सी उठती रही
नींद मुझसे नींद से मैं भागती छुपती रही
रात भर बैरन निगोड़ी चाँदनी चुभती रही
आग सी जलती रही गिरती रही शबनम
आप की क़सम आप की क़सम

झील सी आँखों में आशिक़ डूब के खो जायेगा
ज़ुल्फ़ के साये में दिल अरमां भरा सो जायेगा
तुम चले जाओ नहीं तो कुछ न कुछ हो जायेगा
डगमगा जायेंगे ऐसे हाल में क़दम
आप की क़सम आप की क़सम

रूठ जायें हम तो तुम हमको मना लेना सनम
दूर हों तो पास हमको तुम बुला लेना सनम
कुछ गिला हो तो गले हमको लगा लेना सनम
टूट न जाये कभी ये प्यार की क़सम
आप की क़सम आप की क़सम
आप की क़सम आप की क़सम
आप की क़सम आप की क़सम
आप की क़सम आप की क़सम

Trivia about the song Karvaten Badalte Rahe [LP Classics] by Kishore Kumar

Who composed the song “Karvaten Badalte Rahe [LP Classics]” by Kishore Kumar?
The song “Karvaten Badalte Rahe [LP Classics]” by Kishore Kumar was composed by ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score