Koi Shama Sheeshe Ki Laya [Soundtrack]

Gulshan Bawra

यह दिन तो है मुबारक
इस दिन को नाम क्या दूँ
मुश्किल में पड़ गया हूँ
तुझे कौन सी दुआ दूँ

कोई शमा शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनो का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनो का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया

अनमोल जीवन का हर पल हसीं होगा आजा
चलेंगे मिलके
हो उलफत की राहों में चाहत की बाहों में अरमाँ
खिलेंगे दिल के
प्यार दुआ है प्यार दवा है
प्यार को यूँ ना ठुकराना
दो नैनो का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया

परवाने की ज़िंदगी तो रहेगी सदा ही
शमा के बस में
हो दीवाने को बिन जलाए पिघल ही ना जाना
निभाना रस्मे
देख शुरू होने से पहले
ख़त्म ना हो जाए अफ़साना
दो नैनो का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनो का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया

Trivia about the song Koi Shama Sheeshe Ki Laya [Soundtrack] by Kishore Kumar

Who composed the song “Koi Shama Sheeshe Ki Laya [Soundtrack]” by Kishore Kumar?
The song “Koi Shama Sheeshe Ki Laya [Soundtrack]” by Kishore Kumar was composed by Gulshan Bawra.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score