Kuchh Kahne Ko Aaya Tha

Ravindra Jain

कुछ कहने को आया था मै कुछ कहने को आया था
क्या कहना था याद नही
अरे याद है बस इतना के कुछ कहना था

कुछ सोच के आई थी मै कुछ सोच के आई थी
क्या सोचा था भूल गई पर ये नही भूली के कुछ कहना था
कुछ कहने को आया था मै कुछ सोच के आई थी

ऐसी क्या बात है जो तुमको याद नहीं
अरे वही कहोगे जो कहते आए वो
मैं तो समझ गए के तुम क्या भूले हो
अरे वहीं तो होगा जो ना कह पाये हो
मेरे हमदम विल की बातें हम तुम बिन बोले समझ गए(मेरे हमदम विल की बातें हम तुम बिन बोले समझ गए)
जो मेरी कहानी है वह तेरा फ़साना है
दोनों यही कहदे के कुछ कहना था(दोनों यही कहदे के कुछ कहना था)
कुछ कहने को आया था मै कुछ कहने को आया था
क्या कहना था याद नही
अरे याद है बस इतना के कुछ कहना था
कुछ कहने को आया था

बाहों मे बहारों मे सावन की फुहारों मे
दिलबर वही जो दिल की बाते जान ले इशारों मे
बाहों मे बहारों मे सावन की फुहारों मे(आ आ आ)
दिलबर वही जो दिल की बाते जान ले इशारों मे(आ आ आ रु रु रु)
बातों मे बात को छुपाकर क्या होगा
अरे कानो मे कहदो जो दिल मे कहती हो
दिल की बात है भला मै क्या जानू
अरे उसी से पूछो जो दिल मे रहती हो
मोहब्बत की घड़ी बीती हम तो बातों मे उलझ गए(मोहब्बत की घड़ी बीती हम तो बातों मे उलझ गए)
तू मेरी तमन्ना है तू मेरा सहारा है
पहले जो कहते थे तो क्या कहना था
कुछ सोच के आई थी मै कुछ सोच के आई थी
क्या सोचा था भूल गई पर ये नही भूली के कुछ कहना था ला ला ला ला ला ला ला ला ला( ला ला ला ला ला ला ला ला ला)

Trivia about the song Kuchh Kahne Ko Aaya Tha by Kishore Kumar

Who composed the song “Kuchh Kahne Ko Aaya Tha” by Kishore Kumar?
The song “Kuchh Kahne Ko Aaya Tha” by Kishore Kumar was composed by Ravindra Jain.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score