Kya Yahi Pyaar Hai

Anand Bakshi

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
हो दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं वक्त गुज़रता नहीं

क्या यही प्यार है
हाँ हाँ हाँ यही प्यार है
हो दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं वक्त गुज़रता नहीं

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है

पहले मैं समझा कुछ और वजह इन बातों की
लेकिन अब जाना कहाँ नींद गई मेरी रातों की

जागती रहती हूँ मैं भी चाँद निकलता नहीं
हो हो हो दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं

क्या यही प्यार है
बोलो बोलो ना हां यही प्यार है

कैसे भूलूँगी तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से जीना मुश्किल हो जाएगा

अब कुछ भी हो दिल पे कोई ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं

क्या यही प्यार है
हाँ हाँ यही प्यार है

जैसे फूलों के मौसम में ये दिल खिलते हैं
प्रेमी ऐसे ही क्या पतझड़ में भी मिलते हैं

रुत बदले दुनिया बदले प्यार बदलता नहीं
हो हो हो दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
हो दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
हम्म हम्म हम्म
हाँ हाँ हाँ यही प्यार है

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है

Trivia about the song Kya Yahi Pyaar Hai by Kishore Kumar

When was the song “Kya Yahi Pyaar Hai” released by Kishore Kumar?
The song Kya Yahi Pyaar Hai was released in 2013, on the album “Timeless Kishore”.
Who composed the song “Kya Yahi Pyaar Hai” by Kishore Kumar?
The song “Kya Yahi Pyaar Hai” by Kishore Kumar was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score