Ladkhadane Do Mujhe

Gulzar, Laxmikant Pyarelal

लड़खड़ाने दो मुझे
लड़खड़ाने दो मुझे
होश में रुसवाई है
मैं तमाशा तो नहीं
दुनिया तमाशाई हैं
लड़खड़ाने दो मुझे
होश में रुसवाई हैं
मैं तमाशा तो नहीं
दुनिया तमाशाई हैं
लड़खड़ाने दो मुझे
लड़खड़ाने दो मुझे

ज़िन्दगी ज़हर ही सही
ज़हर का प्याला भर लो
मौत के बाद सही
मिलने का वादा कर लो
हमने भी कौन सी
जीने की कसम खाई हैं
लड़खड़ाने दो मुझे
लड़खड़ाने दो मुझे

ह्म्‍म्म्म मैं अगर गिरने लगू
तुम ना संभाला ना देना
कोई ना जाने मेरे
हाथों में प्याला देना
हो लोगो को कहने देना
कोई सौदाई हैं
लड़खड़ाने दो मुझे
लड़खड़ाने दो मुझे

Trivia about the song Ladkhadane Do Mujhe by Kishore Kumar

Who composed the song “Ladkhadane Do Mujhe” by Kishore Kumar?
The song “Ladkhadane Do Mujhe” by Kishore Kumar was composed by Gulzar, Laxmikant Pyarelal.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score