Mai Laila Ka Majnu

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

ओ हो हो हो हो
मैं लैला का मजनू
शिरीन का फरहाद
मैं हुन सबसे पहले
अरे सब हैं मेरे बाद
मैं आज़ाद मैं आज़ाद
मैं लैला का मजनू
शिरीन का फरहाद
मैं हुन सबसे पहले
अरे सब हैं मेरे बाद
मैं आज़ाद मैं आज़ाद

पहले बनो निशाना
फिर तुम तीर चलाना
थाम के अपने दिल को
फिर तुम सामने आना
अरे पहले बनो निशाना
फिर तुम तीर चलाना
थाम के अपने दिल को
फिर तुम सामने आना
तुम जैसे देखे है
मैने बड़े सय्याद
मैं लैला का मजनू
शिरीन का फरहाद
मैं आज़ाद मैं आज़ाद

मुझसे बचके रहना
बात बिगड जायगी
सारी रात कसम से तुमको नींद नहीं आएगी
अरे मुझसे बचके रहना
बात बिगड जायगी
सारी रात कसम से तुमको नींद नहीं आएगी
भूल ना पाओगी तुम मैं आऊंगा याद
मैं लैला का मजनू
शिरीन का फरहाद
मैं आज़ाद मैं आज़ाद

इन आंखों के रस्ते
दिल में बस जाउंगा
तुम नागिन से मैं सपेरा
तुमको डस जाउंगा
अरे इन आंखों के रस्ते
दिल में बस जाउंगा
तुम नागिन से मैं सपेरा
तुमको डस जाउंगा
अब करती हो गुस्सा
फिर कर ना फरियाद
मैं लैला का मजनू
शिरीन का फरहाद
मैं आजाद में आजाद

Trivia about the song Mai Laila Ka Majnu by Kishore Kumar

Who composed the song “Mai Laila Ka Majnu” by Kishore Kumar?
The song “Mai Laila Ka Majnu” by Kishore Kumar was composed by ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score