Main Dhal Gai Rang Men Teri

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

मैं ढल गई रंग में तेरे तू राज़ी है अब तो साँवरिया
मैं ढल गई रंग में तेरे तू राज़ी है अब तो साँवरिया
हाथ पिया तुम्हारा कंगना हमारा
ये नजर तुम्हारी है मेरे माथे की बिंदिया सुनो जी साँवरिया
ढल गई ढल गई रंग में तेरे तू राज़ी है अब तो साँवरिया
मै ढल गई रंग में तेरे तू राज़ी है अब तो साँवरिया

तूने कभी जो देखि न होगी ऐसी मैं दुनिया दिखाऊँगा
संगम के मेले मेंले मे ले जा के तुझको मै गंगा स्नान कराऊँगा

हो तुमसे पल्लू बाँधा है जीवन भर का वादा है
चाहे जहाँ पे ले के हमको चलो रसिया
अरे रे रे रे ढल गई रंग में तेरे तू राज़ी है अब तो साँवरिया

कोई न समझे दिल ने तो समझा प्रीत तेरी सीधी साधी बातो को
तेरी दीवानी कितनी सायानी थामा सजन तेरे हाथो को

तू जो मन की रानी है तेरी मेहरबानी है
मेरा भी एक जीवन है मैंने तुझको दिया

हो ढल गई रंग में तेरे तू राज़ी है अब तो साँवरिया

हाथ गोरी हमारा कंगना तुम्हारा ये नजर हमारी है
है तेरे माथे की बिंदिया सुनो री गुजरिया

हा हो राज़ी है अब तो साँवरिया
हो ढल गई रंग में तेरे तू राज़ी है हा

मैं राज़ी हू गुजरिया
लर ल्ल ल्ल ला ल्ल ल्ल ला
मैं राज़ी हू मैं राज़ी हू गुजरिया

Trivia about the song Main Dhal Gai Rang Men Teri by Kishore Kumar

Who composed the song “Main Dhal Gai Rang Men Teri” by Kishore Kumar?
The song “Main Dhal Gai Rang Men Teri” by Kishore Kumar was composed by Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score