Main Hoon Ghoda Yeh Hai Gaadi

MAJROOH SULTANPURI, NAGRATH RAJESH ROSHAN

मैं हूं घोड़ा, ये है गाड़ी, मेरी रिक्शा सब से निराली
ना गोरी है ना ये काली, हो हो हो हो हो
घर तक पंहुचा देने वाली
मैं हूं घोड़ा, ये है गाड़ी, मेरी रिक्शा सब से निराली
ना गोरी है ना ये काली, हो हो हो हो हो
घर तक पंहुचा देने वाली

एक रुपैया भादा, पैसेंजर इतना जादा
माला नाको रे नाको रे नाको रे
माला नाको रे नाको रे नाको रे
हो दुबाला पतला चलेगा, आदा तिरछा चलेगा
साला हो या हो वो साली, याने की आधी घरवाली
घर तक पंहुचा देने वाली

एक दिखाकर बीड़ी, रुकवा दी चार गाड़ी
पैसे का खेल है खेला
पैसे का खेल है खेला
हो जो मर्जी है कर लो, पाकिट से नहीं निकलाओ
फिर ले जाओ जेब खाली, बाजू टोपी बुर्के वाली
घर तक पंहुचा देने वाली

हम आज़ाद हैं मिस्टर, क्या इंसान और क्या जानवर
मेरे देश में सारे बराबर
मेरे देश में सारे बराबर
हो कुत्ता पे सोया, मानव का घर तो रोये
जिंदगी लगती है जाली, हो जिंदगी लगती है जाली
घर तक पंहुचा देने वाली
मैं हूं घोड़ा, ये है गाड़ी, मेरी रिक्शा सब से निराली
ना गोरी है ना ये काली, हो हो हो हो हो
घर तक पंहुचा देने वाली
घर तक पंहुचा देने वाली
घर तक पंहुचा देने वाली

Trivia about the song Main Hoon Ghoda Yeh Hai Gaadi by Kishore Kumar

Who composed the song “Main Hoon Ghoda Yeh Hai Gaadi” by Kishore Kumar?
The song “Main Hoon Ghoda Yeh Hai Gaadi” by Kishore Kumar was composed by MAJROOH SULTANPURI, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score