Main Hoon Rahi Mastana [Lofi Chill]

Bappi Lahiri, Gauhar Kanpuri

हे मैं हो रही मस्ताना
मुझे समझो न दीवाना
मैं ज़माने से नहीं हो
मेरे दम से है ज़माना (ला ला ला ला ला ला )
हे मैं हो रही मस्ताना
मुझे समझो न दीवाना
मैं ज़माने से नहीं हो
मेरे दम से है ज़माना (ला ला ला ला ला ला )

हम जो बहके महके बहरे
हम हसे तो हस्ति है कलिया
हम रुके तो रुक जाये रहे
हम चले तो चलती है दुनिआ
में हो रही मस्ताना
मुझे समझो न दीवाना
मणि ज़माने से नहीं हो
मेरे दम से है ज़माना(ला ला ला ला ला ला )

(ला ला ला ला ला ला )

है ये धरती अपना बिश्तर और गगन है अपनी चादर
शर्दी गर्मी धी तूफा
अपने आगे एक बराबर
में हो रही मस्ताना
मुझे समझो न दीवाना
मैं ज़माने से नहीं हो
मेरे दम से है ज़माना (ला ला ला ला ला ला )

इतना सा है मेरा फ़साना
सबके बिगड़े काम बनने
अपनों से है यारी अपनी
गैरों को भी अपना जाना
में हो रही मस्ताना
मुझे समझो न दीवाना
मैं ज़माने से नहीं हो
मेरे दम से है ज़माना (ला ला ला ला ला ला )
जाने बहार यारों का यार
यारो मुझे सबसे है प्यार

Trivia about the song Main Hoon Rahi Mastana [Lofi Chill] by Kishore Kumar

Who composed the song “Main Hoon Rahi Mastana [Lofi Chill]” by Kishore Kumar?
The song “Main Hoon Rahi Mastana [Lofi Chill]” by Kishore Kumar was composed by Bappi Lahiri, Gauhar Kanpuri.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score