Main Yaron Ka Hoon Yaar

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK

में यारो का हूँ यार
में यारो का हूँ यार
नफ़रत से मुझे है नफ़रत
नफ़रत से मुझे है नफ़रत
और प्यार से मुझको है प्यार
और प्यार से मुझको है प्यार
में यारो का हूँ यार

में जिस गुलशन से गुज़रू
में जिस गुलशन से गुज़रू
हर फूल वहा खिल जाए
पत्ते पत्ते से पूछो तो
मेरा पता मिल जाए
सब है मेरे चाहने वाले
सब है मेरे चाहने वाले
सबका हू में ई दिलदार
में यारो का हूँ यार
में यारो का हूँ यार
में यारो का हूँ यार
नफ़रत से मुझे है नफ़रत
नफ़रत से मुझे है नफ़रत
और प्यार से मुझको है प्यार
में यारो का हूँ यार

मतलब से भरी ये दुनिया
मतलब से भरी ये दुनिया
यहा प्यार कही ना देखा
हर कदम कदम पे ठोकर
हर बात बात मे धोका
लेकिन इस दुनिया मे मुझको
लेकिन इस दुनिया मे मुझको
प्यार पे है एतबार
में यारो का हूँ यार
में यारो का हूँ यार
नफ़रत से मुझे है नफ़रत
नफ़रत से मुझे है नफ़रत
और प्यार से मुझको है प्यार
और प्यार से मुझको है प्यार
में यारो का हूँ यार

इतना ही काम है मेरा
ऊ इतना ही काम है मेरा
बस काम किसी के आना
बरसो से जो दिल बिच्छड़े है उनको गले मिलना
आओ हम सब मिलकर तोड़े, आओ हम सब मिलकर तोड़े
नफरत की दीवार, में यारो का हूँ यार
में यारो का हूँ यार
नफ़रत से मुझे है नफ़रत
नफ़रत से मुझे है नफ़रत
और प्यार से मुझको है प्यार
और प्यार से मुझको है प्यार
में यारो का हूँ यार में यारो का हूँ यार

Trivia about the song Main Yaron Ka Hoon Yaar by Kishore Kumar

Who composed the song “Main Yaron Ka Hoon Yaar” by Kishore Kumar?
The song “Main Yaron Ka Hoon Yaar” by Kishore Kumar was composed by ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score