Mere Dil Meri Jaan Jhoom Le

Majrooh Sultanpuri, N Dutta

हु हु हु
आ आ आ
मेरे दिल मेरी जेया
झुमले यही है समा
ज़िंदगी तो है आवारा
जाने कल हो कहा
मेरे दिल मेरी जेया
झुमले यही है समा
लेके मेरी तमनाए
रात हुई है जावा
मेरे दिल मेरी जेया

दर्द अभी ना उठा
ये मुझे भी है पता
हो गया तू किसी का
फिर भी है मेहमान
दर्द अभी ना उठा
ये मुझे भी है पता
हो गया तू किसी का
फिर भी है मेहमान
ज़िंदगी तो है आवारा
जाने कल हो कहा
मेरे दिल मेरी जेया
झुमले यही है समा
लेके मेरी तमनाए
रात हुई है जावा
मेरे दिल मेरी जेया

तारे मचलते हुए
दिए से जलते हुए
जैसे चलते हुए
रुक गया आस्मा
तारे मचलते हुए
दिए से जलते हुए
जैसे चलते हुए
रुक गया आस्मा
लेके मेरी तमनाए
रात हुई है जावा
मेरे दिल मेरी जेया
झुमले यही है समा
ज़िंदगी तो है आवारा
जाने कल हो कहा
मेरे दिल मेरी जेया आ आ

Trivia about the song Mere Dil Meri Jaan Jhoom Le by Kishore Kumar

Who composed the song “Mere Dil Meri Jaan Jhoom Le” by Kishore Kumar?
The song “Mere Dil Meri Jaan Jhoom Le” by Kishore Kumar was composed by Majrooh Sultanpuri, N Dutta.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score