Mere Peechhe Ek Ladki [Soundtrack]

Rajendra Krishan

मेरे पीछे एक लड़की एक लड़की पगली सी आवारा तितली सी
घूम रही है झूम रही है दिल देदूं इसको कैसे
मेरे पीछे एक लड़की एक लड़की पगली सी आवारा तितली सी
घूम रही है झुम रही है दिल देदूं इसको कैसे
मेरे पीछे एक लड़की

हे ए ए ए ए
हाय दिल की दुश्मन जान की दुश्मन
दिल की दुश्मन जान की दुश्मन ये भी ना समझाये
क्यों साये की तरह ये मेरे पीछे पीछे आये
मैं लड़का सीधा साधा
मैं लड़का सीधा साधा
क्या जानू इसका इरादा मुँह से तो ये कुछ ना बोले
आँखों से बोले ज्यादा मेरे पीछे एक लड़की
एक लड़की पगली सी आवारा तितली सी
घूम रही है झुम रही है दिल देदूं इसको कैसे
मेरे पीछे एक लड़की

हाय दीवानी से प्यार करे तो
अरे दीवानी से प्यार करे तो दीवाने कहलाये
बाहों में आ जाये तो शायद मान भी जाये
है मौसम मस्त गुलाबी, ता रा रा रा रु रु रु रु
है मौसम मस्त गुलाबी दिल कैसे हो ना शराबी
प्यार जरा सा कर ले तो है इसमें कौन खराबी
मेरे पीछे एक लड़की एक लड़की पगली सी
आवारा तितली सी घूम रही है झूम रही है
दिल देदूं इसको कैसे मेरे पीछे एक लड़की
एक लड़की पगली सी आवारा तितली सी घूम रही है झूम रही है
दिल देदूं इसको कैसे मेरे पीछे एक लड़की

Trivia about the song Mere Peechhe Ek Ladki [Soundtrack] by Kishore Kumar

Who composed the song “Mere Peechhe Ek Ladki [Soundtrack]” by Kishore Kumar?
The song “Mere Peechhe Ek Ladki [Soundtrack]” by Kishore Kumar was composed by Rajendra Krishan.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score