Meri Bhi Koi Bahena Hoti

Gauhar Kanpuri, Kamal Joshi, Usha Khanna

मेरी भी कोई बहना होती भोली भली गुड़िया जैसी
यानी बिल्कुल तेरे जैसी फिर तो झूम के गाते हम
पिए बिना लहराते हम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
मेरी भी कोई बहना होती भोली भली गुड़िया जैसी
यानी बिल्कुल तेरे जैसी फिर तो झूम के गाते हम
पिए बिना लहराते हम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम

वो जब होती छोटी सी तो सबका दिल बहलाती वो
वो जब होती छोटी सी तो सबका दिल बहलाती वो
आती जब स्कूल से वापस जेक्क आंड जिल फिर गति वो
टाटा तैइया करके सारे घर को नाच दिखती वो
वो जब रोटी ओर चुप ना होती
उसका मान बहलाते हम ओर फिर झूम के गाते हम
झूम झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम मेरी भी कोई बहना होती

वो गुड़िया जब होती सयानी सहज़ादी कहलाती वो
वो गुड़िया जब होती सयानी सहज़ादी कहलाती वो
सोलह बरस की जब हो जाती प्रीतम के घर जाती वो
ओर जब उसका मान घबराता हमसे मिलने आती वो
भैया कहकर वो शरमाती
मान ही मान मुस्कते हम ओर फिर झूम के गाते हम
झूम झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम मेरी भी कोई बहना होती

लेकिन ये सब ख्वाब है मेरे जिनकी कोई तबीर नही
लेकिन ये सब ख्वाब है मेरे जिनकी कोई तबीर नही
मान दर्पण मे जिसको सजाते ऐसी कोई तस्वीर नही
मैने कैसी किस्मत पाई सुनी पड़ी है मेरी कलाई
कौन कहेगा मुझको भाई
कौन कहेगा मुझको भाई मुझको भाई

Trivia about the song Meri Bhi Koi Bahena Hoti by Kishore Kumar

Who composed the song “Meri Bhi Koi Bahena Hoti” by Kishore Kumar?
The song “Meri Bhi Koi Bahena Hoti” by Kishore Kumar was composed by Gauhar Kanpuri, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score