Meri Nazar Se Bacha Na Koi

Verma Malik

मेरी नज़र से बचा ना कोई
मेरी नज़र से बचा ना कोई कैसे तू बच पाएगा
मुझको धोका देने वाले आज तू धोका खाएगा
मेरी नज़र से बचा ना कोई
मेरी नज़र से बचा ना कोई कैसे तू बच पाएगा
मुझको धोका देने वाले आज तू धोका खाएगा

इन हाथो में इतनी ताक़त है
इन हाथो में इतनी ताक़त है
यह ज़ुड जाए तो शराफ़त है
यह मिल जाए तो मोहब्बत है
यह उठ जाए तो क़यामत है
रखूँगा मैं मसल के उसको
रखूँगा मैं मसल के उसको जो मुझसे टकराएगा
मुझको धोका देने वाले आज तू धोका खाएगा
मेरी नज़र से बचा ना कोई
मेरी नज़र से बचा ना कोई कैसे तू बच पाएगा
मुझको धोका देने वाले आज तू धोका खाएगा

खेलेगा कुछ ऐसा खेल खिलाड़ी हा
खेलेगा कुछ ऐसा खेल खिलाड़ी
आज शिकार करेगा एक शिकारी
किसिको मुश्किल पड़ जाएगी भारी
कर ले मरने की अब हो तैयारी
जाल बिछाया ऐसा मैंने
जाल बिछाया ऐसा मैंने कहाँ वो बचके जाएगा
मुझको धोका देने वाले आज तू धोका खाएगा
मेरी नज़र से बचा ना कोई
मेरी नज़र से बचा ना कोई कैसे तू बच पाएगा
मुझको धोका देने वाले आज तू धोका खाएगा

मैंने उसको पहचाना
मैंने उसको पहचाना है राज़ उसका जाना
नाम है मेरा शेरा दुश्मन को मैंने घेरा
वो मेरा यार पुराना
वो मेरा यार पुराना दौलत का जो दीवाना
तो सबको आज दिखाऊँ बदला मैं कैसे चुकाऊँ
बोलो तो मैं बतलादू
बोलो तो मैं बतलादू
देखोगे तो दिखलादू
वो कोई और नही है
वो कोई और नही है
वो मैं हूँ
मैं हूँ मैं हूँ

Trivia about the song Meri Nazar Se Bacha Na Koi by Kishore Kumar

Who composed the song “Meri Nazar Se Bacha Na Koi” by Kishore Kumar?
The song “Meri Nazar Se Bacha Na Koi” by Kishore Kumar was composed by Verma Malik.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score