Michael Hai To Cycle Hai

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

ऐ हटजा हट्जा कुत्ते प्यारिए
ओय ओय ओय बच जा बच जा गरमा वालिए

माइकल है तो साइकिल है
माइकल जो नहीं साइकिल भी नहीं
अरे माइकल है तो साइकिल है
माइकल जो नहीं साइकिल भी नहीं

दिल है तो दिलदार भी है
दिलदार नहीं तो दिल भी नहीं
दिल है तो दिलदार भी है
दिलदार नहीं तो दिल भी नहीं

ल ल ला ला ल ला

रंगत है मेरे ही दम से तेरे निखर की
रंगत है मेरे ही दम से तेरे निखर की
बुलबुल हूँ मै भी जो तू काली है बहार की

जो मैं ना हु तो है बेकार तेरा झूमना
बदल है तू तो मैं बरखा हु तेरे प्यार की

अरे बदल है तो बरखा है
बरखा जो नहीं बदल भी नहीं

माइकल है तो साइकिल है
माइकल जो नहीं साइकिल भी नहीं

उल्फ़त पे क़ुर्बा हु मै देख तो जाइये
उल्फ़त पे क़ुर्बा हु मै देख तो जाइये
नैनो में आके मेरे झूल झूल जाइये
उल्फत का मौज बनके मौज मैं ना डोलना

होय होय

गंगा हु परित की मई ये न भूल जाइये
अरे जल है तो गंगा भी है
गंगा ही नहीं तो जल भी नहीं

अरे माइकल है तो साइकिल है
माइकल जो नहीं साइकिल भी नहीं

जी अब तो कह डालो कहने की बात आज की
जी अब तो कह डालो कहने की बात आज की
कहे को बैठी हो तस्वीर बनके लाज़ की

कह दूंगी कह दूंगी एक दिन
अभी जल्दी है क्या

आइला

दिल में तुम्हारे क्यों हलचल पड़ी है आज की
अरे आज जो है तो कल भी है
जो आज नहीं तो कल भी नहीं

माइकल है तो साइकिल है
माइकल जो नहीं साइकिल भी नहीं

दिल है तो दिलदार भी है
दिलदार नहीं तो दिल भी नहीं

अरे माइकल है तो साइकिल है
माइकल जो नहीं साइकिल भी नहीं

प प प पम पम इ इ ड़ प प प डी डा डी डा डी डा प प प प प प

Trivia about the song Michael Hai To Cycle Hai by Kishore Kumar

Who composed the song “Michael Hai To Cycle Hai” by Kishore Kumar?
The song “Michael Hai To Cycle Hai” by Kishore Kumar was composed by Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score