Nainon Mein Nindiya Hai

ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

है तो नैनो में निंदिया है
माथे पे बिंदिआ है
तो बालों में गजरा है
आँखों में कजरा है
ओह ओ
तो फिर कौनसी जगह है खली
ओ मतवाली
मैं कहा रहूँगा
ओ बोलो कहा रहुगा
ओ नैनो में निंदिया है
माथे पे बिंदिआ है
तो बालों में गजरा है
आँखों में कजरा है
फिर कौनसी जगह है खली
ओ मतवाली
मैं कहा रहूँगा
ओ बोलो कहा रहुगा

तेरी गलियों का मै हु एक बंजारा
तेरी गलियों का मै हु एक बंजारा
तेरे बिन दुनिया में मेरा कौन सहारा
मेरी कब मर्ज़ी है
हम में हो ये दुरी
मैं तो जान भी दे दू
लेकिन है मज़बूरी
पाँव में पायल है
हाथों में आँचल है
जुल्फों में खुशबु है
पलकों में जादू है
फिर कौनसी जगह है खली
ओ मतवाली
मैं कहा रहूँगा
ओ बोलो कहा रहुगा

सीखे कोई तुमसे झूठी बात बना
अरे सीखे कोई तुमसे झूठी बात बना
देखो दिल न तोड़ो करके साफ बहाना
ऐसे सपनो का कोई महल बना
मेरे बेघर प्रेमी
मै तुमको कहा बसु
सीने में हलचल है
बाहों में कंगन है
कानों में बाली है
होठों पे लाली है
फिर कौनसी जगह है खली
ओ मतवाली
मैं कहा रहूँगा
ओ बोलो बोलो कहा रहुगा
बस एक ही जगह है खली
यह दिल वाली
तुम यहाँ रहोगे ाचा
तुम यहाँ रहोगे ाचा जी
तुम यहाँ रहोगे ओके
तुम यहाँ रहोगे थैंक यू.

Trivia about the song Nainon Mein Nindiya Hai by Kishore Kumar

Who composed the song “Nainon Mein Nindiya Hai” by Kishore Kumar?
The song “Nainon Mein Nindiya Hai” by Kishore Kumar was composed by ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score